च्यवनप्राश के फायदे,Chyawanprash ke fayde

च्यवनप्राश के फायदे,Chyawanprash ke fayde

च्यवनप्राश के फायदे नमस्कार दोस्तों आज की भाग –दौड़ की जीवन मे हम लोग अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाते है इसीलिए आज हम बात करेगे च्यवनप्राश के बारे मे जिनके अंदर वे सभी आयुर्वेदिक चीजे हो जो हमारे ऋषियों के द्वारा सारंगधर साहिन्ता मे बताई है ये औषधि खाने मे स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर को भीतर से Strong बनाने का काम करती है विभिन्न प्रकार के Vitamins से बनी औषधि है ये रोग-प्रतिरोधकता बढ़ाने के साथ ही Body को Detox भी करती है इससे Body के विभिन्न प्रकार के तत्व बाहर हो जाते है जो आपकी बॉडी मे आगे चलकर रोग का कारण बनते है और साथ ही साथ आपके Blood को साफ करता है इस औषधि मे ऐसे तत्व पाए जाते है जो सर्दियों मे आपकी Body को गरम रखते है और इससे सर्दियों मे होने वाले रोगों से आप बच जाते है और इस Blog के माध्यम हम आपको आगे बतायेगे की आपके लिए किस कंपनी का च्यवनप्राश लेना चाहिए आएगे जानते है च्यवनप्राश के फायदे नुकसान के बारे मे










च्यवनप्राश पिछले कई सालों से इसका उपयोग करके इसका लाभ लिया जा रहा है च्यवनप्राश के बारे मे हम आपको एक छोटी की कहानी के माध्यम से बताए की इसका नाम च्यवनप्राश क्यों रखा गया है च्यवन नाम के एक साधु थे वो जब वृद्धावस्था मे आ गए तो उनका शरीर बहुत ही कमजोर को गया वो कोई काम नहीं कारपा रहे थे तब उन्होंने अश्वनी कुमार से कहा की आप कोई ऐसी औषधि को बनाओ जिसे कहकर बुड्ढे लोग जवान हो जाए बच्चे और जवान हमेशा निरोगी रह सके तभी अश्वनी कुमार के साधु के आग्रह पर इस औषधि का निर्माण किया और च्यवन जी को इस्तेमाल करने के लिए कहाः गया तो इनको बहुत ही चमत्कारी लाभ दिखाई दिए तभी से इस औषधि का नाम च्यवनप्राश रखा गया इसका उपयोग सर्दियों मे जायदा लोग करते है

च्यवनप्राश का उपयोग कैसे करे

च्यवनप्राश का प्रयोग सर्दियों मे गरम दूध के साथ और गर्मियों मे ठंडे दूध के साथ करना चाहिए 1-5 साल के बच्चों के लिए आधा चम्मच सुबह और आधा चम्मच शाम को देना चाहिए लेकीन 1 साल से छोटे बच्चों को नहीं देना चाहिए इसी प्रकार 5-10 साल के बच्चों को 1 चम्मच सुबह और 1 चम्मच शाम को दे सकते है और वयस्कों को 1 से 2 चम्मच सुबह और शाम को लेना चाहिए और गर्भवती महिलाओ को आधा चम्मच बहुत है मौसम के अनुसार आइये अब जानते है च्यवनप्राश के फायदे के बारे मे एक- एक करके

1. हृदय रोग के लिए

जिन लोगों को हृदय से संबंधित कोई समस्या है उसके लिए ये औषधि बहुत ही लाभकारी होती है ह्रदय रोग के रोगी के बारे मे ये बता दु कि आज कल बहुत ही दूषित वातावरण मे रहते है साथ ही साथ हम लोगों को Junk Food और तनाव भरा माहौल होता है इसकी वजह से हम लोगों के शरीर मे Cholesterol की मात्रा बढ़ जाती है जिससे हमारे शरीर मे High Bp के साथ Cholesterol हमारी नसों मे जमने के कारण ह्रदय संबंधी रोग होते है इसको पूरी तरह से ठीक करके के लिए आपको सुबह खाली पेट ही च्यवनप्राश का उपयोग करना चाहिए ये आपके लिए बहुत ही जायदा फायदेमंद साबित होगा च्यवनप्राश दिल को Strong बनाता है साथ ही दिल की नसों को ठीक करता है और Cholesterol को सामान्य करता है इस औषधि के आप लोगों को बहुत ही चमत्कारी लाभ दिखाई देगे

2. त्वचा के लिए

जिन भाइयों की त्वचा रूखी-सुखी रहती है जिससे बार बार खुजली उनको परेशान करती है और आखों से आस- पास काले धब्बे आ जाते है उन लोगों से कहुगा आपके लिए च्यवनप्राश का उयोग बहुत ही लाभकारी होगा क्योंकि इसमे Antioxidant तत्व पाए जाते है साथ ही साथ विटामिन c पाया जाता है जो आपकी त्वचा मे नमी भर देता है जिससे आपकी त्वचा काफी सुन्दर दिखनी लगती है और आपकी त्वचा मे नमी बनी रहती है और साथ ही साथ आखों के आस – पास के काले धब्बे खतम हो जाते है आप जवान दिखने लगते है साथ ही साथ हमारे Body मे 3 प्रकार के दोष होते है वात,पित्त,कफ,जब ये दोष बढ़ जाते है तो विभिन्न प्रकार के रोग होते है च्यवनप्राश इन तीनों को Maintain रखता है

3. गले के लिए

जिन लोगों का गले की आवाज ठीक नहीं रहती है गले का इन्फेक्शन बहुत ही तंग करता है तो इसके लिए च्यवनप्राश का 1 चम्मच सुबह और शाम को लेना चाहिए बहुत लाभकारी होगा ऐसे लोग च्यवनप्राश खाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक कुछ न ले अगर लेना है तो दूध या गरम पानी ले सकते है

4. कमजोर शरीर के लिए

जिन हमारे भाइयों का शरीर बहुत ही पतला है जरा सा काम करते ही थक जाते है चेहरा बहुत ही कमजोर लगता है तो उन भाइयों के लिए ये च्यवनप्राश बहुत ही लाभकारी होगा इससे शरीर की रोगप्रतिरोधक बढ़ती है आउए साथ ही साथ शरीर को ताकत देता है आउए शरीर मे आलस्य दूर रहता है हमेशा आप Active दिखाई देते है आपको च्यवनप्राश 1-1 चम्मच सुबह और शाम को दूध के साथ लेना चाहिए आपको 7 दिनों मे ही लाभ दिखने सुरू हो जयेगे

5. खासी जुकाम बुखार के लिए

जिन भाइयों को खासी जुकाम बुखार बार-बार परेशान करता है गले मे फेफड़ों मे ऐलर्जी परेशान करती है इससे Body का Immunize नहीं हो पाती है इसके कारण से ये रोग परेशान करने लगते है और बार –बार डॉक्टर के पास जाते है इससे बचने के लिए आप लोग च्यवनप्राश को 1-1 चम्मच गरम दूध के साथ लेना प्रारभ कर दे आप की ये रोग कोसों दूर हो जयेगे आपकी Body Immunize होना शुरू हो जाएगी च्यवनप्राश मे आवले की मात्रा होने के कारण ये हमारी रोगप्रतिरोधता आधिक करता है

6. फेफड़ों के लिए

जिन लोगों को दमा जैसी बीमारी हो जाती है और साथ मे निमोनिया हो जाता है उसने लिए च्यवनप्राश बहुत ही लाभकारी हो सकता है आप लोग इसको लगातार उपयोग मे लाते है तो ये रोग आपसे दूर ही रहेगे कभी भी नहीं होंगे और हमारे दौड़ने वाले भाइयों के लिए ये रामबाण औषधि है

7. प्यास के लिए

जिन लोगों का गला बार – बार सूखता है प्यास बहुत लगती है घबराहट भी रहती है उनके लिए च्यवनप्राश बहुत ही लाभकारी होता है आपको इस औषधि का उपयोग 1-1 चम्मच सुबह और शाम को गरम दूध के साथ लेना चाहिए जिससे आपकी ये बार – बार प्यास की समस्या दूर हो जाएगी

8. दिमाग के लिए

जिन भाइयों को गुस्सा तनाव मन चिड़चिड़ा और नीद कम आती है जिनको पागलपन की समस्या रहती है और साथ ही साथ हमारे विदयाथियों के लिए बहुत ही चमत्कारी लाभ देता है आपको च्यवनप्राश का इस्तेमाल 1-1 चम्मच सुबह और शाम को गाय के दूध के साथ ही लेना चाहिए आपको बहुत लाभ होगा इस औषधि के अंदर ऐसे तत्व होते है जो आपके दिमाग की नसों खोलते है जिससे तेजी से Blood Flow होता है साथ ही साथ विद्यार्थियों को भी देर तक पढ़ने मे मदद करता है

9. मासपेशियों के लिए

जिन लोगों की मासस्पेशियों मे दर्द व अकड़न रहती है डॉक्टर के पास जाते है या मेडिकल से दर्द की गोली लाते है इससे कुछ देर लिए आराम मिल जाता है इसलिए आपको ये बार- बार परेशान होती है इन भाइयों से कहना चाहता हु की च्यवनप्राश का इस्तेमाल करना शुरू कर दे आपको बहुत जल्दी लाभ दिखाई देने लगएगे

10. हड्डियों के लिए

जिन भाइयों की हड्डियों और दाँत कमजोर हो गए है उसके लिए च्यवनप्राश का इस्तेमाल 1-1 चम्मच गरम दूध मे साथ सुबह और शाम को लेना चाहिए इससे शरीर की हड्डियों और मजबूत होगी और शरीर भी मजबूत होगा आपको काम करते समय कमजोरी नहीं लगेगी

च्यवनप्राश के नुकसान

· अगर हम लोग इस औषधि की मात्रा आधिक ले लेते है तो आपको पेट मे कुछ भारीपन हो सकता है
· अगर आप शुगर रोगी है तो आप इस औषधि का इस्तेमाल न ही करे अगर आपको च्यवनप्राश लेना ही है तो      मार्केट मे शुगर फ्री च्यवनप्राश आता है उसका इस्तेमाल कर सकते है

आइये अब हम आपको बताते है आपको कोन च्यवनप्राश ले चाहिए

जब भी इस औषधि की बात आती है आप हम लोगों के मन मे बहुत ही तरह की Brand आ जाते है और फिर हम परेशान हो जाते है की हम कॉनसा ले ताकि हुमए बहुत ही जल्द लाभ ले सके आपको ये पता होना चाहिए की च्यवनप्राश को बनाने का जो भी तरीखा है वो हम लोगों ऋषियों से सारंगधर साहिन्ता मे बताया है और आज हम जिस च्यवनप्राश की बात करने जा रहे है जिसमे ऋषियों द्वारा बताए गए तारीखों से तैयार किया गया है उसका नाम Axiom च्यवनप्राश है पिछले 2 महीने से हम इसका इस्तेमाल कर रहे है हुमए बहुत ही चमत्कारी लाभ हुए है ये थोड़ा सा महगा है


हमारे प्यारे भाइयों हुमए लगा ये की ये औषधि आप लोगों के लिए लाभकारी होगी इसीलिए हुमने इस Blog के माध्यम से आपको Share की है अगर आप लोगों को ये पूरी जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों मे जरूर शेयर करता चाहिए ऐसेही जानकारी पाने ले ये ईस ब्लॉग पर Comment करके आप हुमए बता सकते है आगे किस टॉपिक पर Post बनाई जाए

धन्यबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
A